देहरादुन 9 मई 2020 सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने रक्षा संस्थानों में लगातार समाजिक दूरी के उलंघन किया जा रहा है, आज फिर आयुध निर्माणयो ओ एल ऍफ़ देहरादुन और ओ ऍफ़ डी देहरादून द्वारा फैक्ट्री आदेश जारी कर सत प्रतिशत कर्मचारियों के काम पर आने के आदेश दिए गए है जिसे महामारी फैलने का खतरा है और 2 फैक्ट्री के लगभग 2000 से अधिक कामगार कार्य स्थल में आने से काफी भीड़ होगी पूर्व में ज़िला अधिकारी देहरादुन को रक्षा कारखनो में सोशल डिस्टैंसिंग और डीएम देहरादून के निर्देशों का पालन नहीं होने की प्रकारण शिकायत भेजी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और आज फिर प्रबान्धन द्वारा 100 प्रतिसत कामगारों को बिना डीएम देहरादून के परमिशन के बुलाया जा रहा है जो की lockdown का उल्लंघन और महामारी को फैलने का अंदेशा है
भवदीय
(लेखराज)
प्रांतीय सचिव सीटू