देहरादून-
स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन द्वारा बनी रमनप्रीत कौर को महिला विंग का राष्टीय उपाध्यक्ष बनाया गया। रमनप्रीत कौर बहुत समय से समाज व देशहित हित मे कार्य करती आ रही है जो की देश के एक सराहनीय कार्य है। उसी क्रम में राष्ट स्तर पर कार्य कर रहा संगठन जो कि देश के कई प्रदेशों में कार्य कर रहा है स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन से जुड़ने का विचार रमनप्रीत कौर ने बनाया जिसकी वह काफी समय से राष्टीय कार्यकारणी सदस्य बनकर कार्य कर रही थी। आज रमनप्रीत कौर के देश के युवा समाज के प्रति कार्यो को देखते हुए स्पोर्ट्स प्रोमोश आर्गेनाइजेशन की राष्टीय कार्यकारणी के द्वारा रमनप्रीत कौर को राष्टीय उपाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर रमनप्रीत कौर ने बताया कि स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन एक गैर सरकारी संघठन है जो कि राष्ट में युवाओ एवं खेलो के प्रोत्साहन हेतु कार्यरत है। जिसमे झुग्गी झोपड़ी से जुड़े गरीब युवा-युवती, दिव्यांग युवा-युवतियों भी शामिल है। जिनके लिए समय-समय पर जागरूक करने हेतु खेल विकास संघठन अनेकों गतिविधियों का आयोजन कई वर्षों से कराता आ रहा है। लगभग संगठन से 15-16 प्रदेश जुड़कर कार्य कर रहे है और सभी प्रदेशो में कोई न कोई गतिविधियों का आयोजन समय समय पर चलता रहता है। संगठन का मुख्य उद्देश्य केवल और केवल यह है कि देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे खेलो को खिलाड़ी के रूप में न सही स्वस्थ रहने के लिए जरूर खेले और हर समाज से जुड़े लोग , झुग्गी झोपड़ी से जुड़े लोग मजबूत रहे। समाज हित मे अनेको गतिविधियों का संचालन समय-समय पर होता रहता है जल्द लोकडॉन के बाद देहरादून या उत्तराखंड में एक सुंदर गतिविधि का आयोजन आप सबको देखने को मिलेगा और ऐसे समय पर भी जिस तरह देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है ऐसे समय मे भी देश के हित मे कार्य कर रहे हमारे योद्धाओं का सम्मान प्रतीक चिन्ह द्वारा संगठन ऑनलाइन माध्यम से सभी योद्धाओं का कर रहा है। जिसमे चिकित्सक, पुलिस विभाग, पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ता एवं आदि सभी के सम्मान करने का अभियान संघठन द्वारा चल रहा है यहां तक कि सभी प्रदेशो की इकाईयों में जरूरतमंद लोगों तक राशन-भोजन, मास्क आदि का वितरण भी लगातार संगठन के सदस्यों की तरफ से चल रहा है। वेस्ट बंगाल में लगभग 20,000 मास्क गरीब झुग्गी झोपड़ी के लोगो तक संघठन के द्वारा वितरित हो चुके है और बाकि प्रदेशो में भोजन- राशन जरूरतमंद वस्तुएं वितरित अब तक हो चुकी है। इसी क्रम में लगातार सगठन कार्य करता आ रहा है और मैं भी इस संघठन का मुख्य सदस्य के रूप में अपनी ओर से किसी न किसी रूप में सहयोगी बनकर देश व समाज हित मे कार्य करते रहने का पूर्ण प्रयास करूंगी। मैं पूर्ण संघठन के सदस्यों एवं संस्थापक एवं राष्टीय महासचिव नमन भारद्वाज, चेयरमैन अनुज चौधरी, कार्यकारणी अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष भावना त्यागी, काजल त्यागी, उपसचिव प्रवीण राज, मनोज बांदेवर आदि राष्टीय कार्यकरणी में जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूं। मैं इसी तरह आप सबका संघठन का एक सदस्य बनकर कार्य करती रहूगी।