ओएनजीसी देहरादून सीएसआर द्वारा कोविड -19 महामारी से संबन्धित किए जा रहे कार्य।पढे खबर

ओएनजीसी देहरादून सीएसआर द्वारा कोविड -19 महामारी से संबन्धित किए जा रहे कार्य

देहरादून,देश की सबसे बड़ी, भारत सरकार की महारत्न तेल कंपनी ओएनजीसी, अपने सामजिक दायित्वों को निभाते हुए समाज के लिए कार्यरत है | ज्ञातव्य हो कि ओएनजीसी देहरादून द्वारा विगत वर्षो में उत्तराखंड में सीएसआर के तहत शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक, सामुदायिक विकास क्षेत्रों में अनेक योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया है |

ओएनजीसी देहरादून सीएसआर प्रभाग covid-19 महामारी के दौरान अभी तक सामाजिक संस्थानों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से राहत बचाव में सक्रीय भूमिका निभा रहा है | हाल ही मै देहरादून में विभिन्न 6 सीएसआर प्रोजेक्टों के तहत समाज में 10000 लाभार्थियों को सैनिटैजेर एवं मास्क वितरण से लेकर जगह-जगह फसे श्रमिको एवं असहाय लगभग 4000 परिवारों को राशन किट वितरण के अतिरिक्त 500 आशा वर्करों के लिए पीपी किट तथा 25000 लाभार्थियों को सैनिटरी नेपकिन आदि कार्यों हेतु लगभग 52 लाख रुपयों की आर्थिक मदद की है ।

प्रशासन की देखरेख में गैर-सरकारी संगठनो के माध्यम से सामग्री वितरण के विभिन्न अवसरों पर ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन,श्री विपुल जैन एवं महाप्रबंधक-प्रभारी सीएसआर, श्री रामराज द्विवेदी स्वयं मौजूद रहे |

आज दिनांक २८ अप्रैल को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री महोदय से सीएसआर प्रभारी श्री रामराज द्विवेदी ने मुलाक़ात कर उनको ओएनजीसी मुख्यालय द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत कोरोना महामारी के तहत किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया गया ! जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *