आज दिनांक 8 मई 2020 को कोरोना संकट काल में *उ प्र राज्य विद्युत परिषद वेतन भोगी सहकारी समिति* द्वारा वैश्विक स्तर में जहां पूरा देश संकट काल से गुजर रहा है देश की इस पीड़ा को देखते हुए समिति के सचिव *राजेंद्र कुमार सभरवाल* व अध्यक्ष *राजपाल सिंह* द्वारा जिलाधिकारी महोदय को आर्थिक राशि 1 लाख रुपए का चैक *PMCARES* के नाम दिया गया समिति से सभी सदस्य ईश्वर से प्रार्थना करते है जल्द ही इस महामारी से देश को निजात मिले व देशवासी खुशहाल हो
समिति से सचिव सभरवाल जी ने कहा की इस वक़्त देश की सभी समितियों को देश पर आए संकट पर देश के साथ खड़ा होना चाहिए सभी के थोड़े थोड़े योगदान से संकट में देश को आर्थिक मदद मिलेगी..साथ मैंं ओ.पी.खरेे भी उपस्थित रहे।।