जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि महिला सशक्तिकरण  एवं बाल विकास विभाग की  ‘‘टेक होम राशन’’ योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों  के माध्यम से घर-घर जाकर राशन वितरण किया जायेगा।पढे खबर

देहरादून दिनांक 03 जून 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि महिला सशक्तिकरण  एवं बाल विकास विभाग की  ‘‘टेक होम राशन’’ योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों  के माध्यम से घर-घर जाकर राशन वितरण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अब-तक 82 क्वारेंटीन सेन्टर बनाये गये हैं, जिनमें 4111 बैड एवं 21 आईसोलेशन सेन्टर हैं जिनमें 517 बैड की सुविधा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के नये नियमों के अनुसार जो व्यक्ति अन्य कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों से विभिन्न माध्यमों से जनपद में आ रहे हैं उन्हें 7 दिन संस्थागत क्वारेंटीन तत्पश्चात  14 दिन के लिए  होम क्वारेंटीन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा बनाये गये संस्थागत क्वारेंटीन फैसिलिटी से स्वंय के भुगतान पर पेड क्वारेंटीन में जाने का विकल्प व्यक्ति के पास उपलब्ध रहेगा। राज्य में अन्तर जनपदीय आगमन पर जो व्यक्ति ड्यूटी हेतु जा रहें है वे राज्य सरकार के मानकों के अनुसार क्वारेंटीन नही किये जायेंगे।

विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 146 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 259 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।

आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून से स्वास्थ्य जांच एवं थर्मल स्क्रीनिक उपरान्त उत्तरप्रदेश के  लखीमपुर, फैजाबाद, कुशीनगर के 179 व्यक्तियों को 9 बसों के माध्यम सें हरिद्वार तक तथा हरिद्वार से टेªन के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया।  इसके अतिरिक्त 4 बसों के माध्यम से बिधोली क्वारेंटीन सेन्टर से 83 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त स्वास्थ्य विभाग के मानकों का पालन करने हेतु अनुबन्ध पत्र भरवाने के पश्चात  उनके जनपदों हेतु भेजा गया, जिसमें रूद्रप्रयाग के 53, चमोली के 19, टिहरी गढवाल के 8 एवं उत्तरकाशी के 3 व्यक्ति शामिल हैं।

जनपद में आज काठ गोदाम स्टेशन से देहरादून हेतु जनशताब्दी ट्रेन से 130 व्यक्ति पंहुचे, जिन्हें स्वास्थ्य जांच उपरान्त होम क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार 507 व्यक्ति जनपद से गये हैं जिसमें देहरादून से  काठगोदाम  हेतु 156 तथा  देहरादून से नई दिल्ली स्टेशन हेतु 351 व्यक्ति शामिल है।

जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते  दरों पर 95.8 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 519 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये 20 कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शिवाजी नगर ऋषिकेश में 15 ली0, बैराज कालोनी ए और डी ब्लाक में 30 ली0, बीस बीघा कालोनी लेन न0 9ऋषिकेश में 15 ली0, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 20 ली0,  आदर्श नगर जौलीग्रान्ट में 10 ली0, मोतीचूर रायवाला में 15 ली0, ई डब्लू एस कालोनी एमडीडीए मेें 20 ली0, गुरूरोड पटेलनगर में 10 ली0, सेवला कला में 20 ली0, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 5 ली0, डांडीपुर मौहल्ला में 15 ली0 संतोवाली में 15 ली0, कलिंगा कालोनी में 5 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 10 ली0, सर्कुलर रोड में 5 ली0   कुल 210 ली0 दूध विक्रय किया गया।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 500 निराश्रित पशुओं जिसमें 248 श्वान, 212 गौवंश एवं 40 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी जे.एल फिर्मल द्वारा विभिन्न क्वारेंटीन सेन्टर बनाये गये होटल्स के कार्मिकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कुल 27 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें होटल होटल अमृत रेजीडेंसी में 4, होटल लार्ड में 5, होटल सन इन पार्क में 5, होटल के आर बी पैराडइज के 5 होटल दून स्टार केपिटल में 4, शिखा गेस्ट हाउस जाखन में 4 कार्मिक शामिल है। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1087 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 15969 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1685 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित विभिन्न बैंक की शाखाओं एवं उनसे सम्बन्धित एटीएम को नियमित सेनिटाइजेशन करवाने हेतु अग्रणीय बैंक प्रबन्धक देहरादून (एलडीएम) को निर्देश दिये गये हैं।

जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 118 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे  88.24 लाख  का राजस्व प्राप्त हुआ।  कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 66 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 61 एवं 5 अन्य काल प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *