देहरादून दिनांक 06 जुलाई 2020 (जि.सू.का), जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें मुख्यतः भूमि, क्वारेंटीन, शस्त्र लाईसेंस, फूड वेण्डर लाईसेंस, अतिक्रमण, पैट्रोल पम्प आवेदन, शस्त्र लाईसेंस सीमा विस्तार तथा आधार कार्ड संसोधन को लेकर प्रस्तुुत की गई।
जनसुनवाई के दौरान मोहनलाल द्वारा विक्रय भूमि के भुगतान हेतु दिये गये चैक के बांउस होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। किशनपुर की रेखा देवी ने पैतिृक भूमि दिलाने की शिकायत की इस पर तहसीलदार सदर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। नाडा के रणवीर सिंह ने जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए शस्त्र लाईसेंस की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। सर्वे विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जाॅन ने नौकरी से निकाले जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सर्वे आॅफ इण्डिया को आवश्यक पत्राचार करने की बात कही। इस दौरान विनोद धीमान ने फूड वेण्डर लाईसेंस दिलाये जाने की गुहार लगाई, जिस पर उन्होंने शासन को पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। जनसुनवाई के अन्तर्गत पार्क रोड निवासी सुनिता शुक्ला ने पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की, इस पर उन्होनें एमडीडीए सचिव को दूरभाष पर तत्काल निराकरण करने को कहा। इसके अतिरिक्त निर्मल आश्रम श्रषिकेश के प्रतीक श्रीवास्तव ने अस्पताल एवं स्कूल वाहनों में ईधन व्यवस्था हेतु डीजल/पैट्रोल पम्प की अनुमति चाही गई, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक रिपोर्ट प्राप्त कर नियमानुसार एन.ओ.सी जारी की जायेगी। जनसुनवाई में सुरेश जिन्दल द्वारा गन लाईसेंस की सीमा विस्तार कराये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। लक्ष्मी देवी आराघर ने आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन सम्बन्धी आवेदन पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।।