टीएचडीसी द्वारा COVID-19 के खिलाफ संघर्ष हेतु उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में रू 1.45 करोड़ तथा मुख्यमंत्री रहत कोष में रू 55 लाख का योगदान
ऋषिकेश- 30.04.2020 कोविड-19 अभी भी हमारी राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए गंभीर चुनौती बनी हुयी है एवं विभिन्न राज्य सरकारें भी इस खतरे को नियंत्रित करने के लिए अनेक उपाय कर रही हैं । आम लोगों को राहत देने में उत्तराखंड सरकार भी भारत सरकार के साथ कार्य कर रही है । हमारी अधिकांश परियोजनाएं उत्तराखंड राज्य में स्थित हैं, इसलिए टीएचडीसी ने COVID-19 के खिलाफ संघर्ष हेतु कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 1.45 करोड़ रूपये का योगदान तथा टीएचडीसी के सभी कर्मचारियों के मई, 2020 माह के वेतन से एक दिन के मूल वेतन का योगदान जो की 55 लाख रूपये है मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया है । टीएचडीसी का कुल योगदान लगभग रूपए 02 करोड़ का है । इसके अतिरिक्त टीएचडीसी कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश तथा अपनी परियोजनायो टिहरी, कोटेश्वर, पीपलकोटी, खुर्जा, धुकवा आदि में जनता को खाद्य सामग्री, मास्क, सैनीटाइज़र आदि जनता में वितरित कर रही है ।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।
Contribution of Rs. 1.45 Crore in Uttarakhand Disaster Management Authority and Rs. 55 Lakh in CM Relief Fund to support fight against COVID-19.
Rishikesh, 30th April, 2020: COVID-19 is still a considerable threat to our national public health system, various state Governments are also taking measures to control this menace. Govt. of Uttarakhand is working with Govt. of India in providing relief to common people. As most of our projects are located in Uttarakhand THDCIL has decided to contribute Rs. 1.45 Crore in Uttarakhand Disaster Management Authority under Corporate Social Responsibility (CSR) and Rs. 55 Lakh by way of one day’s basic pay of THDCIL Employees from the salary for the month of May 2020 in Chief Minister Relief Fund to support fight against COVID-19. Hence, the total contribution amounts of THDCIL to Rs. 02 Crore (approx).
THDCIL is one of the premier power generators in the country with installed capacity of 1513 MW with commissioning of Tehri Dam & HPP (1000MW), Koteshwar HEP (400MW) and Wind Power Projects of 50MW at Patan & 63MW at Dwarka in Gujarat to its credit.
Issued by Dr.A.N.Tripathy, Dy.General Manager(CC), (M) 0-9412962882,
Media Contact-Vikash Kumar-8057409636