केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग (7, Lok Kalyan Marg) स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस कैबिनेट की बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।
आज की कैबिनेट बैठक में EPF को लेकर अहम फैसले की सभावना जताई जा रही है साथ ही कृषि क्षेत्र में 1 लाख रुपये के फंड पर भी सहमति जताई जा सकती है। साथ ही गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक जारी करने को लेकर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
इससे पहले कैबिनेट ने बैठक में कई अहम फैसले लिए थे। पिछली बैठक में रिजर्व बैंक के अंतर्गत 1,482 कोऑपरेटिव बैंकों समेत सभी सरकारी बैंकों को लाने की बात हुई थी। कैबिनेट ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) एयरपोर्ट की घोषणा की थी। इसके अलावा सरकार ने मुद्रा ऋण योजना के तहत दिए जाने वाले शिशु ऋण पर ब्याज में छूट के साथ ओबीसी कमीशन की अवधि को भी आगे बढ़ाने का ऐलान किया।