रात 8 बजे तक खुलेगा मार्केट,
उत्तराखंड के हर जिले में अब रात 8 बजे तक खुलेगा मार्केट,
देहरादून ,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में कोरोना पाॅजिटव की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षतात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा।कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामलों को बढ़ने नहीं दिया गया है। विभाग को निर्देशित किया गया है संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के सभी जिलों मेंं दुकानदारों व आमजन को बड़ी राहत मिली है। सरकार ने सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुकानें अब शाम आठ बजे तक खोली जाएं। राजधानी देहरादून को राहत देते हुए सरकार ने शनिवार व रविवार की बंदी को भी हटा दिया है। अब देहरादून में शनिवार व रविवार को पहले की तरह ही दुकानें खुलेंगी। सरकार ने कहा कि प्रदेशभर में सुबह माॅर्निंग वाॅक करने की भी अनुमति दी जाए। लेकिन, मास्क पहनने की अनिवार्यता जारी रहेगी। सख्त हिदायत दी गई है कि बिना माास्क के घर से बाहर घुमने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।