देहरादून
ब्रेकिंग न्यूज़–उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन ने अभियंताओं को कोविड-19 के कार्यों से मुक्त रखने के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र
उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन ने शनिवार को मुख्य सचिव सचिव उत्त्पल कुमार को पत्र लिख कर अभियंताओं को कोविड-19 के कार्यों से मुक्त रखने की मांग की गई है।फेडरेशन ने मुख्य सचिव को पत्र में लिखा है कि प्रदेश में निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हो गए है।अभियंताओं की ड्यूटी कोविड -19 के कार्यों में लगी है।जिस कारण अभियंता निर्माण कार्यों की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे है।जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।फेडरेशन ने मुख्य सचिव से पत्र में कहा है कि अभियंताओं की कोविड-19 में ड्यूटी लगने के कारण निर्माण कार्य की गति बहुत धीरे से चल रही है जिससे समय से निर्माण कार्य पूरा होना संभव नही है।
उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन ने पत्र में लिखा है कि लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग में वर्तमान में मौसम सड़क मार्ग कार्य हेतु उपयुक्त होने के कारण निर्माण कार्य चरम पर है। आगामी मानसून में भूस्खलन इत्यादि की संभावना के दृष्टिगत संबंधित विभागों पर मार्ग को सुचारू रखने हेतु अत्यधिक दबाव रहेगा सिंचाई विभाग/लघु सिंचाई विभाग पर सिंचाई परियोजना बाढ़ राहत कार्यों को मानसून से पूर्व पूर्ण करने का अत्यधिक दबाव है।पेयजल निगम/ जल संस्थान पर ग्रीष्म ऋतु में पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने एवं सुचारु अवस्था में रखने हेतु अत्यधिक दबाव है तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम की सफलता हेतु अभियंतागणों को अत्याधिक प्रयास करने पढ़ रहे हैं उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड /उत्तराखंड जल विद्युत निगम /उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा उरेडा पर विद्युत उत्पादन करने एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने का अत्यधिक दबाव है एवं उनके द्वारा कोविड-19 महामारी में भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त नगर निगम/ विकास प्राधिकरण के अभियंता पूर्व से ही सैनिटाइजेशन स्वच्छता व अन्य महत्वपूर्ण कार्य में संलग्न है। इन परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तराखंड इंजीनियर फेडरेशन का इस इस पत्र के माध्यम से अनुरोध है कि अभियंताओं के मूल कार्य प्रभावित होने एवं उक्त का प्रभाव जनसामान्य पर प्रतिकूल रूप से पड़ने के दृष्टिगत अभियंताओं को कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त रखने के निर्देश की उत्तराखंड इंजिनीयर्स फेडरेशन ने मुख्य सचिव से मांग की है।