देहरादून*भारतीय जैन मिलन की इस सत्र की#प्रथम_राष्ट्रीय_कार्यकारिणी_बैठक लॉक डाउन के चलते आज जूम मीटिंग एप्प पर आयोजित की गयी।* *जिसमे समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सम्मलित हुए। सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी गयी और उनसे आगामी कार्यकम में पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने को कहा *मीटिंग का मुख्य *एजेन्डा* *आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा , किये गए कार्यों की सराहना की।*
*वीर नरेश चन्द जैन महामंत्री “संगठन” द्वारा गत बैठक की पुष्टि वीर नरेन्द्र जैन* *राजकमल,महामंत्री “प्रशासन”द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वीर सुरेश जैन* *रितुराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सुरेन्द्र हेगड़े जी, राष्ट्रीय कार्याध्य्क्ष का सम्बोधन वीर संजीव जैन जी क्षेत्रीय मंत्री क्षेत्र संख्या 14* *सदस्यों के सुझाव/ विचार प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर वीर नरेंद्र जैन* *राजकमल महामंत्री प्रशासन द्वारा जय भारतीय जैन* *मिलन द्वारा किए गए सभी क्षेत्रों से कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्यों का विवरण भी दिया गया जिसमें भारतीय जैन मिलन के* *राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर शाखा अध्यक्ष मंत्री सभी ने भरपूर सहयोग किया। इस* *अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश* *जैन ऋतुराज जी ने कहा इस अवसर पर* *भारतीय जैन मिलन द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में एवं* *मुख्यमंत्री राहत कोष में भी* *भारतीय जैन मिलन ने लगभग 5000000 धनराशि का सहयोग किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय चेयरमैन मानवाधिकार श्री सचिन जी ने*कहा कि कोरोना काल में उत्तराखंड में किए गए कार्यों की जानकारी दी जानकारी दी और कोरोना वारियर्स के सम्मान में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा कीइस बैठक में लगभग ढाई सौ राष्ट्रीय* *कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया और कहा कि हम अपने अपने स्तर से हमेशा बढ़ चढ़कर कार्य करेंगेइस अवसर पर राष्ट्रीय महिला संयोजिका श्रीमती मधु जैन बीना जैन जी अजय जी प्रमोद कुमार जैन जी एमएस जैन जी विनय जैन जी लोग उपस्थित रहे।*