उत्तराखंड प्रमुख संगठन अध्यक्ष एवं विकास खण्ड द्वारीखाल के ब्लाँक प्रमुख श्री महेन्द्र सिह राणा जी के द्वारा प्रेस वार्ता की गयी जिसमें प्रमुख जी ने सरकार का धन्यवाद किया कि उनके द्वारा covid-19 के चलते जो भाई बहन एवम् बुजुर्ग रोजगार के लिए बाहर चले गए थे वह लोग अपने गाँव वापस आ रहे है उनकी रहने खाने उचित व्यवस्था करने हेतु ग्राम प्रधानो को फ़ण्ड परित करने की माँग की गयी थी जो सरकार द्वारा मान ली गई है ।।
जिसमे प्रत्येक ग्राम सभा को 10000 रूपये देने का निर्देश प्ररित कर दिये गये है ।।
वहीं प्रमुख जीं के द्वार प्रेस वार्ता मैं सरकार से फिर अनुरोध किया है की सरकार द्वारा ग्राम सभा को जो 10000 का बजट दिया है वो बहुत कम है क्योंकि वर्तमान मैं गावों मैं बाहर से अधिक संख्या में लोग आ रहे है उनके खाने ओर रहने की व्यवस्था हेतु उक्त धनराशि बहुत कम है ।।
प्रमुख जी ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रधानों को और बजट दिया जाए व उनके द्वारा बाहर से आ रहे लोगों की मॉनिटरिंग हेतु कर्मचारी ओर क्षेत्र पंचायत सदस्य और ज़िला पंचायत सदस्य को भी रखा शामिल किया जाएँ ।।
क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्यों के लिए भी बजट की व्यवस्था की जाए ताकि बाहर से आ रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो और सभी जनप्रतिनिधि भी व्यवस्था बनाने मे पूर्ण रूप से अपना सहयोग कर सके क्योंकि वो भी हमारे आपके सबके अपने है ।।
!! जय हिन्द जय भारत जय उत्तराखंड जय जवान-जय किसान जय हो विजय हो।
बस आप सभी महानुभावों का व्यार प्रेम व्यवहार सहयोग मार्गदर्शन व आशीर्वाद हमेशा-हमेशा महेन्द्र सिह राणा जी को इसी प्रकार मिलता रहे ।