13/5/2020 देहरादून: (प्रयास उतराखंड)आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गांधी रोड स्थित जैन भवन जैन धर्मशाला में पुलिस प्रशासन द्वारा राहत शिविर ठहरे हुए मजदूरों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सी सचिन जैन जी ने कोविड-19 से संबंधित बचाव हेतु जरूरी जानकारी दी और उनको जागरूक किया कि किस तरह हम कोविड-19 से बच सकते हैं इस वैश्विक महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा तभी हम सुरक्षित और स्वस्थ रह पाएंगे साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित कर पाएंगे। इसी क्रम में श्री संदीप जैन जी को डीएम आशीष श्री वास्तव जी द्वारा कोरोना वारियर्स घोषित होने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी ओर कहा कि वह इसी तरह भविष्य में कार्य करते रहें।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता जी ने जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए सभी मजदूरों को आरोग्य सेतु एप्प की जानकारी दी एवं सैनिटाइजर किस तरह उपयोग में लाया जाता है इसका उपयोग भी बताया हमारे द्वारा दी गई जानकारी और उनको सुरक्षित करते हुए देख सभी मजदूरों की आंखों में पानी आ गया ओर हम सबको धन्यवाद दिया कि आप लोगों ने हमारे बारे में इतना सोचा जिससे हम और हमारा परिवार आपका हृदय से आभारी है हम अपने परिवार से दूर है इसलिए हमें उनकी भी चिंता लगी रहती है ।
इस अवसर पर जैन भवन मंत्री श्री संदीप जैन जी ने भी हमारे द्वारा दी गई राहत सामग्री के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष श्री श्याम अग्रवाल जी सिद्धार्थ जैन मोनू जैन जी आदि लोग उपस्थित रहे।
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष