लोकडाऊन मैं ई पास का दुरूपयोग , व्हाट्सऐप पर ऑर्डर लेकर कर रहा था शराब की डिलीवरी, हुआ गिरफ्तार।पढे खबर

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस से फैली महामीरी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है, लोगों को सिर्फ जरूरी समान के लिए ही पास दिए जा रहे है | वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इस पास का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं | कालका जी थाने की पुलिस ने नेहरू प्लेस फ्लाई ओवर के पास चेकिंग के दौरान जब एक गाड़ी को रोका तो पुलिस को उस गाड़ी से शराब बरामद हुई | पुलिस ने फैजल मिर्जा नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है |

दरअसल लॉक डाउन के चलते दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग के लिए बैरिकेड लगाए हुए हैं रविवार रात करीब 8:00 बजे नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के पास पुलिस ने एक इनोवा कार को रोका | उस इनोवा कार पर दिल्ली सरकार की राजस्व विभाग का एक ई-पास स्टीकर लगा था जो सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए ही जारी किया जाता है | गाड़ी में जो शख्स बैठा था उसने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था | जब गाड़ी में बैठे शख्स से पुलिस ने पूछताछ की तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और जब पुलिस ने उस कार की तलाशी ली तो उसके अंदर से पुलिस को 56 बोतल इंपोर्टेड शराब बरामद हुई |

ये भी पढ़े : कोरोना से जंग जीत चुकी सिंगर कनिका कपूर की कम नहीं हुई मुश्किलें, घर में पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, संक्रमण फैलाने का लगा है आरोप

बेरिकेड पर चेकिंग कर रही पुलिस की टीम ने इस बात की जानकारी कालकाजी थाने के एसएचओ संदीप घई को दी और आरोपी को थाने ले जाया गया | जब से पूछताछ की गई तो उसने बताया की शराब की इतनी बड़ी खेप वो बेचने के लिए ले जा रहा था | डीसीपी साउथ ईस्ट राजेंद्र प्रसाद मीणा की मानें तो फैजल व्हाट्सएप पर शराब का शराब का आर्डर लेता था और उसके बाद डबल रेट पर उस शराब को बेच रहा था | इतना ही नहीं पुलिस अब फैजल मिर्जा नाम के इस शख्स ये पता करने में जुटी है कि आखिर वो इतनी मात्रा में शराब कहा से लाया और उसको ई-पास कैसे जारी किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *