लोकनिर्माण विभाग के पास बजट की कमी नहींः-आर.के.सुधांशु।पढे खबर

20जून सू0वि0
लोकनिर्माण विभाग के पास बजट की कमी नहींः- सुधांशु
आरोप लगता है कि पैसों के कारण सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है।
डोइवाला विधान सभा मे कार्य प्रगती पर, जो कार्य अधुरा है उसे जल्द पुरा किया जाए,


लोकनिर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने विभागीय प्रमुख हरिओम शर्मा के साथ शनिवार को देहरादून , रानी पोखरी, डोईवाला, शिमला बाईपास, हरबर्टपुर आदि क्षेत्रों में लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने हाल में निर्मित पुलों और सड़कों की गुणवत्ता परखने के साथ ही कई मसलों पर जवाब तबल भी किया। मसलन किस सड़क का निर्माण कार्य कब तक पूरा होना था और यदि पूरी नहीं हुआ तो इसके क्या कारण है। मुख्यमंत्री रावत का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण सचिव ने थानो, रानी पोखरी और डोईवाला क्षेत्र में एक-एक सड़क के निर्माण कार्यों की जानकारी संबंधित अधिशासी अभियंता से ली,। उन्होने बताया कि डोइवाला विधान सभा मे कार्य प्रगती पर है जो कार्य अधुरा है उसे जल्द पुरा किया जाए । सचिव ने बताया कि लोनिवि के पास बजट की कमी नहीं है। इसके बावजूद आरोप लगता है कि पैसों के कारण सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं आरोपों के मद्देनजर उन्होंने सड़कों का निरीक्षण शुरू किया है। शनिवार के निरीक्षण के बारे में उन्होंने कहा कि मालदेवता से सहस्त्रधारा और भोगपुर मार्ग का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाना चाहिए था। परंतु अभी काफी काम बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके कई कारण हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *