आज दिनांक 15.6.2020 को मंगला देवी स्कूल में बैठक संपन्न हुई जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुँचाने के लिए प्रभारी श्री हरीश डोरा जी संयोजक श्री सुनील शर्मा जी, करनपुर मंडल अध्यक्ष विजय थापा जी ने सुनील सोनकर( सोनू ) को करनपुर मंडल का प्रभारी , सह प्रभारी आदित्य नैयर को नियुक्त किया गया,सोनू सोनकर ने प्रयास उतराखंड को बताया की हम सब मिलकर मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण हो पर सरकार की उपलब्धि घर घर जाकर बतायेगे ।।