हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज उत्तराखंड में 08 जमातियों पर।पढे खबर

हरिद्वार

उत्तराखंड में 08 जमातियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ाया है।बात करें अगर उत्तराखंड की तो हरिद्वार पुलिस ने 8 जमातियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। मरगूबपुर दिदाहेड़ी के आठ जमातियों पर बहादराबाद पुलिस ने जान से मारने के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी जमातियों को रुड़की के एक निजी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है।22 फरवरी को आठ सदस्य जमात देहरादून के सहसपुर (अलमीसोरा जमात) खुशहालपुर में गए थे। 28 मार्च को घर वापसी के बाद भी प्रशासन को सूचना नहीं दी। गुरुवार को जमातियों के आने की सूचना पुलिस को मिली।सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने जमातियों की स्क्रीनिंग और शारीरिक जांच के बाद रुड़की रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें आइसोलेट कर दिया।थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि मुबारिक पुत्र रहम आलम, गालिब पुत्र अल्लादिया, कुर्बान पुत्र ताहिर, साजिद पुत्र आजम, सय्याद पुत्र असगर हसन, शादाब पुत्र अफजल, सतन निवासीगण मरगूबपुर दीदाहेडी, शरीफ अहमद पुत्र कादिम निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद एवं अज्ञात मौलवी निवासी मरगूबपुर दिदाहेड़ी के खिलाफ जान से मारने की नीयत से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *