मतदान का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 14 फरवरी को मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवानगी के लिए तैयार हैं। वहीं, चकराता के दुर्गम क्षेत्रों के पोलिंग बूथों के लिए 121 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। शेष पार्टियों को आज रवाना किया जा रहा है।
शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की कार्रवाई शुरू की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार व नोडल अधिकारी कार्मिक केके मिश्रा ने स्वयं रवानगी की व्यवस्था का परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान निर्वाचन सामग्री व ईवीएम, वीवीपैट आदि का परीक्षण भी किया गया। पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले कार्मिकों के मोबाइल पर जीपीएस ट्रैकिंग संबंधी एप इन्सटाल कराई गई। ताकि पोलिंग बूथ तक पहुंचने की स्थिति की निगरानी की जा सके। कार्मिकों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, गलब्स आदि दिए गए।
आज रवाना होंगी ये पोलिंग पार्टियां
चकराता, 143 (अवशेष)
विकासनगर, 163
सहसपुर, 243
धर्मपुर, 274
रायपुर, 247
राजपुर रोड, 159
देहरादून कैंट, 173
मसूरी, 204
डोईवाला, 219
ऋषिकेश, 205
कुल, 2151
मतदाता बिना वोटर कार्ड भी डाल सकेंगे वोट
हो सकता है कि आपका नाम मतदाता सूची में है, मगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है। फिर भी चिंता करने की बात नहीं है। आप बिना वोटर कार्ड के भी मतदान कर सकते हैं। भारत सरकार ने मतदान के लिए 12 तरह के दस्तावेजों की सूची जारी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार के मुताबिक, आयोग की सूची में शामिल दस्तावेजों को दिखाकर कोई भी मतदाता वोट डाल सकता है। वोटर कार्ड के इतर जरूरी दस्तावेजों की सूची सभी मतदान स्थलों पर चस्पा कर दी गई है। सूची में शामिल दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाना आवश्यक होगा।