प्रयास उत्तराखंड न्यूज (दीपक धीमान) देहरादून : 15 अगस्त 2022 आजादी के 75 अमृत महोत्सव आज देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा देहरादून महानगर मे तिरंगा रैली निकाली गई।
रैली की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंदर सिंह रावत ने किया इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव अजय लाल, कुलवीर त्यागी,परमीत सिंह खुराना, जोगेश खन्ना , अनिल प्रजापति, अतुल बंसल,विकास कपूर,दिलबाग सिंह ,राकेश डोभाल आदि उपस्थित थ।