ऋषिकेश, 30 अप्रैल। मुनी की रेती पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर अंतर जनपद की सीमा पार करने के आरोप में 18 लोगों के खिलाफ संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
मुनी की रेती पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के नेतृत्व में अंतर अंतर जनपदीय सीमा को पार करने पर मिश्र पुत्र लाला राम मिश्र निवासी ढालवाला,
विजेंदर कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी श्यामनगर, मुनेंद्र चौहान पुत्र स्व राजेन्द्र सिंह
निवासी ढालवाला, गंगाराम पुत्र तुला चंद निवासी ढालवाला, पतिराम पुत्र मदन सिंह निवासी केशव बस्ती डोईवाला, दीपक रानकोटी पुत्र श्याम सिंह रानकोटी निवासी आवास विकास ऋषिकेश, विकास पुत्र महिमा नंद कंडवाल निवासी गली न 4 गुमानीवाला,
वीरेंद्र पाल पुत्र विचित्र निवासी गली न 6 गुमानीवाला, रवि पुत्र गोकुल निवासी आवास विकास ऋषिकेश, सुरेंद्र पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गोविंद नगर, प्रेम श्रीवास्तव पुत्र मोहन लाल श्रीवास्तव निवासी कैलाश गेट,
डॉ राजेन्द्र वसूलियां पुत्र सूर्यनारायण निवासी गली न 11 शीशम झाड़ी, अमित कुमार पुत्र राम कुमार निवासी जाटव बस्ती,
यजु तलवार पुत्र महेशपाल ठेकेदार निवासी तपोवन, यशवंत पुत्र जयपाल निवासी आवास विकास, देवेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश निवासी सराय तपोवन, होरी लाल पुत्र बदलू निवासी लक्ष्मण झूला पौड़ी, गजेंद्र सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी बुलंद शहर हाल कर्मचारी राजश्यामा कम्पनी NH 58 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया थाना निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इनके खिलाफ धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुनी की रेती पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के नेतृत्व में अंतर अंतर जनपदीय सीमा को पार करने पर मिश्र पुत्र लाला राम मिश्र निवासी ढालवाला,
विजेंदर कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी श्यामनगर, मुनेंद्र चौहान पुत्र स्व राजेन्द्र सिंह
निवासी ढालवाला, गंगाराम पुत्र तुला चंद निवासी ढालवाला, पतिराम पुत्र मदन सिंह निवासी केशव बस्ती डोईवाला, दीपक रानकोटी पुत्र श्याम सिंह रानकोटी निवासी आवास विकास ऋषिकेश, विकास पुत्र महिमा नंद कंडवाल निवासी गली न 4 गुमानीवाला,
वीरेंद्र पाल पुत्र विचित्र निवासी गली न 6 गुमानीवाला, रवि पुत्र गोकुल निवासी आवास विकास ऋषिकेश, सुरेंद्र पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गोविंद नगर, प्रेम श्रीवास्तव पुत्र मोहन लाल श्रीवास्तव निवासी कैलाश गेट,
डॉ राजेन्द्र वसूलियां पुत्र सूर्यनारायण निवासी गली न 11 शीशम झाड़ी, अमित कुमार पुत्र राम कुमार निवासी जाटव बस्ती,
यजु तलवार पुत्र महेशपाल ठेकेदार निवासी तपोवन, यशवंत पुत्र जयपाल निवासी आवास विकास, देवेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश निवासी सराय तपोवन, होरी लाल पुत्र बदलू निवासी लक्ष्मण झूला पौड़ी, गजेंद्र सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी बुलंद शहर हाल कर्मचारी राजश्यामा कम्पनी NH 58 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया थाना निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इनके खिलाफ धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।