दिल्ली में कल 18+ लोगों को नहीं लगेगी वैक्सीन, सेंटर पर लाइन मत लगाना: केजरीवाल

नई दिल्ली  पंजाब, हरियाणा, छ्त्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी 1 मई से 18+ वालों कोरोना वैक्सीन लगाने का काम नहीं शुरू हो पाएगा। अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता में कहा कि अभी तक वैक्सीन हमें मिली नही है। जैसे ही वैक्सीन आएगी। हम आप सभी को बताएंगे। अभी लाइनों में न लगें। दो कंपनियों की वैक्सीन है। दोनों कंपनियों को 67-67 लाख वैक्सीन के लिए ऑर्डर दिया है। तीन माह में आएगी। उन्होंने कहा है कि अगले कुछ दिनों में हमारे पास 3 लाख वैक्सी आ जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे टीकाकरण केंद्र पर बेवजह भीड़ नहीं लगाए। वैक्सीनेशन को लेकर पूर्व सूचना दी जाएगी।

लोगों को अरविंद केजरीवाल ने दी सलाह

वैक्सीन लगवाने वही लोग जाएं जिन्होंने पंजीकृत कराया हुआ है। टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ नहीं लगाएं। दिल्ली और केंद्र मिलकर यह कार्यकम कर चला रही है। हम तीन माह में सभी लोगाें को वैक्सीन लगाएंगे। किसी तरह की भगदड़ न करें। हम सभी को वैक्सीन लगाएंगे। सभी लोग जरूर वैक्सीन लगवाएं। इसके लगवाने से काेरोना हो जाने पर लोग अधिक गंभीर नहीं होते हैं। दो वैक्सीन लगाई जाएगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन। दोनों के लिए बराबर-बाराबर ऑर्डर दिया गया है। एक दो दिन में वैक्सीन मिल जाने की उम्मीद है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली में तीन महीने के भीतर 18 वर्ष से अधिक उम्र की पूरी आबादी को वैक्सीन लग जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को आर्डर दे दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मई की शुरुआत से वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *