देहरादून, (प्रयास उतराखंड)अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री सुरेंद्र सोलंकी जी* ने अपने प्रेस बयान में कहा कि हम लोग किसानों की समस्याओं को लेकर पूरे देश भर में सब की आवाज को बुलंद करने का काम किसान कांग्रेस कर रही है जिसको लेकर हम कल दिनांक 5 मई 2020 को देश के प्रधानमंत्री जी को एक ज्ञापन के माध्यम से किसानों के साथ हो रही इस समय सौतेले व्यवहार एवं समस्याओं की पीड़ा से अवगत कराएंगे इसके लिए हमारे किसान कांग्रेस के देशभर के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्रित होकर अपने-अपने क्षेत्र के किसानों की आवाज को उठाने का काम करेंगे कल दिनांक 5 मई 2020 को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश भर के किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिया जाएगा *अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री सुरेंद्र सोलंकी जी* ने अपने प्रेस बयान में आगे कहा कि लॉक डाउन के बीच, कृषि ऋण माफी की मांग करते हुए किसान कांग्रेस ने अपनी मांग को उठाने और सरकार के खिलाफ मोर्चा शुरू करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करने का फैसला किया है।।
भारतीय किसान इन दिनों कोरोनवायरस, अनियोजित लॉकडाउन, टूटी आपूर्ति श्रृंखला और बेमौसम बारिश के कारण बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं।
हम सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में के माध्यम से इस मुद्दे को उठा रहे हैं क्योंकि हम लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करना चाहते हैं या कोविद तनाव के दौरान सिस्टम को परेशान करना चाहते हैं, हमारी चिंता यह है कि भारत सरकार रु68000 करोड़, विशेष रूप से उन लोगों के, जो देश से भाग गए हैं उनका ऋण माफ़ कर दया गया है।
फिर भारत सरकार किसानों का ऋण माफ क्यों नहीं कर सकती। भारतीय किसान भारत की रीढ़ हैं। वे न केवल जीडीपी में योगदान करते हैं, बल्कि विभिन्न तरीकों से अर्थव्यवस्था में भी मदद करते हैं। भारत सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए । इसी क्रम में *उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी* ने अपने प्रेस बयान में कहा कि हम सभी लोग उत्तराखंड राज्य की ओर से कल दिनांक 5 मई 2020 को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री सुरेंद्र सोलंकी जी के नेतृत्व में अपनी किसानों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से सोशल मांडल सोशल मीडिया के माध्यम से उठाएंगे और अपने आवाज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचाने का काम करेंगे क्योंकि वर्तमान समय में हमारे राज्य का किसान परेशान है और किसान पर दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि एक तरफ तो पूरे देश भर में लोग डाउन चल रहा है और दूसरी ओरकिसान किसानों पर दिल पर ते दिन कर्जा चढ़ता जा रहा है हमारी मांग रहेगी कि किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएं और किसानों की फसलों के गेहूं चावल गन्ने अन्य फसलों के वर्तमान महंगाई को मद्देनजर अभिलंब रेट बढ़ाए जाएं लव धान की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार किसानों की फसल खरीद के लिए गेहूं खरीदने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सेंटर लगाकर उनसे खरीद करें और उनको नगद भुगतान दे । विकास चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखण्ड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी देहरादून।