देहरादून के इन क्षेत्रों में मिलेगी छूट : डीएम
देहरादून। कोरेडरोना संक्रामक बीमारी के पाँव पसारे जाने से देहरादून रेड जोन में आ गया है। इस स्थिति जहाँ उत्तराखंड के अन्य जनपदों में जोन के हिसाब से छूट दी जा रही है उन से फिलहाल देहरादून अभी यहाँ के डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के अनुसार कुछ क्षेत्रों को छोड़कर छूट निम्न प्रकार से ही 20 अप्रैल से प्रभावी होगी।
डा. श्रीवास्तव ने जनपद की प्रबुद्घ जनता व नागरिकों से अपील की है कि कोरोना को जंग में हराने के लिए लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते रहना है और किसी भी तरह से इसे फैलने नहीं देना है। जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।जनता प्रशासन को सहयोग करें! यदि कोई जानकारी कोरोना संक्रमित की हो या फिर किसी संक्रमित के कहीं छिपे होने की मिलती है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन, पुलिस अथवा कंट्रोलरूम को दें। दूनवासियों से यह भी अपील की है कि अपना तथा अपने क्षेत्र व जनपद को रेड जोन से ओरेन्ज और ग्रीन जोन में लाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। विस्तृत रूप से जानकारी के लिए (देर शाम प्राप्त हुये) आदेश आपके लिए पढ़ें….