सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पूरी कैबिनेट होगी क्वारन्टीन…. : उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सरकार के मंत्रियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पूरी कैबिनेट के कुवारन्टीन होने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं लेकिन वहीं उतरांंखड के सरकारी प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा है कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और अरविंद पांडेय समेत 2 राज्य मंत्रियों को कुवारन्टीन नहीं किया जाएगा।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पूरी कैबिनेट होगी क्वारन्टीन…..
ये सभी लोग कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे इसलिए इन्हें कुवारन्टीन होने से मुक्ति मिली है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक सतपाल महाराज के परिवार में कोरोना संक्रमण के बाद कैबिनेट में शामिल हुए सभी मंत्रियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के लक्षण दिखाई दें या नहीं लेकिन कोरोना का टैस्ट होगा।हालांकि जब इस बाबत अधिकारियों से वार्ता करनी चाही तो फोन नहीं मिल पाया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उनकी बहू की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है । साथ ही उनके स्टाफ के 17लोगों की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है जबकि 6 लोगों की दोबारा जांच की जाएगी। वहीं कैबिनेट मंत्री के 12 स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।।