बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन ने वृक्षारोपण किया।जानिए

 

देहरादून:5.6.2020 आज भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन जीने विद्या विहार फेज वन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और वृक्षारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति को संतुलित रखना है तो प्रकृति संरक्षण बहुत जरूरी है जिस तरह प्रकृति मानव के लिए फलदाई है उसी तरह मानव उसका संरक्षण पेड़ पौधे लगाकर पेड़ों की पूजा कर कैसा संरक्षण करता है और उनका समय समय पर ध्यान रखकर निरंतर करता रहता है जिसका फल हमारी आने वाली पीढ़ी भी महसूस करेगी

इस इसी आह्वान के साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और कटने कम दे । इस मौके पर उन्होंने वहां बिखरी हुई प्लास्टिक की पनियां एक बोतल में भरी जिससे जानवर गाय या जीव जंतु प्लास्टिक की पन्नीयों को ना खा सके उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हमअपने घर और ऑफिस से ही इसकी शुरुआत करें और हर तरह की प्लास्टिक एक बोतल में बंद कर कर के डस्टबिन में डालें खुली पनिया जो सेवा कर्मचारी लेकर जाएगा वह भी खुले में छोड़ देगा और जहां जीव-जंतु आकर उसका शिकार होंगे इस अवसर पर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राहत कोष के संयोजक लच्छू गुप्ता जी ने कहा कि आज के दिन हर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाएगा जिससे प्रकृति संतुलन भी बनेगा इसी मुहिम में हमने फलदार वृक्ष लगाए हैं जिसमें कई तरह के फल हमें भविष्य में प्राप्त होंगे।


इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल पुरी जी ,पार्षद आलोक कुमार जी, छात्र नेता सोनू सिंह सरदार जी, एसजीआरआर कॉलेज के सचिव विष्णु कुमार जी, रामकुमार जी, ललित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *