चारधाम यात्रा के लिए 10 हजार ई-पास जारी
देहरादून। मसूरी -( हरी मोहन गोयल) प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए 13 दिन में 10 हजार ई-पास जारी किए गए हैं। देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि चारधाम यात्रा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। बदरीनाथ के लिए 137, केदारनाथ के लिए 338, गंगोत्री के 57 और यमुनोत्री के लिए 25 लोगों ने पास के लिए पंजीकरण किया था। जिन्हें पास जारी कर दर्शन करने की अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर बोर्ड के विश्राम गृहों को यात्रियों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धामों में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चार धाम दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। इस साल यहां अभी तक यहां 6,224 यात्री पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने 12 जुलाई तक के चार धाम पहुंचने वाले यात्रियों के आंकड़े जारी किए।