देहरादून-दिनांक 21 जुलाई 2020 (जि.सू.का), जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून की 26वीं बैठक जिलाधिकारी/अध्यक्ष डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार ऋषिकेश में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूआत नगर निगम द्वारा विकास कार्यों पर तैयार की गई पावर प्वाइन्ट प्रजेंटेशन समिति के सम्मुख प्रस्तुत कर की गई। प्रजेंटेशन में निगम क्षेत्र में स्वच्छ भरत अभियान सहित स्थानीय क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों सहित गतिशील कार्यों को दर्शाया गया।
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों पर टिप्पणी करते हुये कहा कि नगर निगम द्वारा किये गये प्रयास अच्छे हैं, लेकिन स्वच्छता के कार्यक्रमों में स्थानीय जनता की भागीदारी होना आवश्यक है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुये जनता के मध्य जन जागरूकता के और अधिक कार्य किये जायें। उन्होने आस्था पथ पर की जा रही चित्रकारिता को एक अच्छा प्रयास बताया। इससे जनता में गंगा स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश जायेगा। प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने स्मृतिवन ऋषिकेश के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा हेतु दो सौ ट्रीगार्ड उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। समिति के सदस्य विनोद जुगलान द्वारा बैठक में खदरी खडक माफ खादर क्षेत्र में सौंग नदी से किसानों की भूमि को हो रहे कटाव के मामले पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पृच्छा की गयी। इस सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता अनुभव नौटियाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि छिददरवाला से ठाकुरपुर तक सौंग नदी के किनारे पर तीन किमी लम्बे सुरक्षा तटबन्ध बनाने का प्रस्ताव केन्द्र को प्रेषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने आपदा के दृष्टिगत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना कर बाढ सुरक्षा के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण से जुडे एक दर्जन से अधिक मामलों पर विचार विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने मृत पशुओं के निस्तारण हेतु भूमि चयन, ऋषिकेश में काजी हाउस एवं पशुसंख्या नियंत्रण केन्द्र की स्थापना, गंगा जी में बहाये जाने वाली पूजा सामग्री और कूडे करकट को रोकने के लिये त्रिवैणी घाट के आगे जाल लगाने, लक्कडघाट स्थित 26 एमएलडी एसटीपी के समीप सौन्दर्यीकरण कर पर्यटक स्थल विकसित करने, औषधीय वन तैयार करने सहित नमामि गंगे परियोजना के कार्यों में तेजी लाने, लोक निर्माण विभाग द्वारा सडकों की व्यवस्था दुरस्त करने सहित जिला गंगा सुरक्षा समिति के त्रैमासिक समाचार पत्र सम्पादन करने के निर्देश दिये। समिति के संयोजक और संपादक मण्डल के अध्यक्ष प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान द्वारा बताया गया कि सम्पादक मण्डल में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार पर्यावरणविद विनोद जुगलान को सम्पादक मण्डल का सदस्य नियुक्त कर लिया गया है। आगामी सितम्बर माह से समिति का समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ हो जायेगा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, नगर आयुक्त ऋषिकेश नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरूण चैधरी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश विनोद लाल शाह, पेयजल निगम के परियोजना प्रबन्धक अनुरक्षण एवं निर्माण (गंगा) संदीप कश्यप, सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता अनुभव नौटियाल, सहायक अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान हरीश बंशल, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी एस0एस0 चैहान यू0ई0ए0पी0सी0बी0, सहायक अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल निगम मीनाक्षी मित्तल, अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान राजेन्द्र पाल, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, नामित सदस्य सुदामा सिंघल आदि उपस्थित रहे।।