*उत्तराखंड में आज कोरोना के 145 नए मामले*
देहरादून- मसूरी-(हरि मोहन गोयल) उत्तराखंड में आज भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है । आज145 पाॅजिटिव मामले सामने आए
अब राज्य में 5445 कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। आज देहरादून में फूटा कोरोना बम 68 पॉजिटिव मामले सामने आए ।नैनीताल में 31 और हरिद्वार में 32 कोरोना पॉजिटिव मिले।
अब तक 60 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है मौत।