मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा विक्रम जन कल्याण सेवा समिति की तरफ से उनको विक्रम यूनियन का संरक्षक बनाया गया।पढे खबर

मंडी अध्यक्ष श्री राजेश कुमार शर्मा जी को सर्वसम्मति से विक्रम जन कल्याण सेवा समिति की तरफ से उनको विक्रम यूनियन का संरक्षक मनोनीत किया गया है और समकक्ष ये मांगे रखी गई ।

देहरादून- (प्रयास उतरांखड)विक्रम जन कल्याण सेवा समिति रजिस्टर्ड देहरादून महासंघ द्वारा  उत्तराखंड सरकार से अपील करना चाहती है समिति पिछले 10 वर्षों से लगातार अपने विक्रम वाहनों के ठेका परमीट को स्टेज कैरिज परमीट  में परिवर्तन की मांग करती आ रही है जिस पर शासन द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए समय-समय पर संभागीय परिवहन प्राधिकरण देहरादून की बैठक में निर्णय लिया गया जिसमें विक्रम वाहनों के लिए अट्ठारह मार्ग बनाए गए हैं उनकी इन मांगों पर संख्या निर्धारित की गई है लेकिन अभी तक इनके परमिट स्टेज कैरिज कैरिज में परिवर्तन नहीं हुए हैं जबकि विक्रम वाहन के समक्ष टाटा मैजिक वाहन को समय-समय पर स्टेज कैरिज परमिट दिए जा चुके हैं विक्रम वाहन के ठेका परमिट होने की वजह से सिटी बस यूनियन द्वारा समय-समय पर विक्रम के संचालन को लेकर विरोध किया जाता है जिससे विक्रम वाहनों पर चलान की कार्रवाई होती है और उनके मानसिक व आर्थिक हानि होती है हमारी सरकार से अपील है कि विक्रम वाहनों को जल्द से जल्द स्टेज कैरिज में परिवर्तन करके विक्रम और बसो के झगड़ों को समाप्त किया जाए।

Covid 19 महामारी के दौरान जहां सरकार द्वारा बसों का किराया 2 गुना करने पर भी इनका संचालन नहीं किया जा रहा था जा रहा है वही विक्रम वाहन  पुराने किराए में तीन सवारी पर संचालन कर जनता को सुविधा दे रहे हैं हमारी सरकार से अपील है कि तीन सवारी पर विक्रम वाहन का तेल पानी का खर्चा मुश्किल से निकल पा रहा है इसलिए कोरोनावायरस महामारी तक विक्रम वाहनो को पांच सवारी 2 या 2 पीछे वह एक चालक केबिन में बैठाने की अनुमति प्रदान करें।

कोविड-19 महामारी के कारण विक्रम वाहन स्वामी की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है वहान से कोई आए भी नहीं हो पा रही है इसलिए हमारी सरकार से अपील है कि विक्रम वाहनों को कम से कम 1 वर्ष का टैक्स माफ किया जाए वह इंश्योरेंस में भी छूट दी जाए।

विक्रम वसानो के लिए शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक कोई स्टैंड नहीं दिए गए हैं जिस कारण के संचालन को लेकर समय-समय पर विक्रम वाहन चालको पुलिस प्रशासन में आम जनता को असुविधा होती है इसलिए हमारी सरकार से अपील है कई विक्रम वाहनों के लिए अति जल्द से जल्द स्थाई  स्टैंड की व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर विक्रम जन कल्याण सेवा समिति देहरादून महासंघ के राजपुर रोड के प्रधान योगम्बर राणा जी ने कहा है कि सरकार से हमारी यही अपील है कि हमारी जो भी मांगे हैं इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कृपा करें
साथ में समस्त रुट प्रधान योगम्बर राणा , हुबलाल, पवन बहल,मगंत,अमित शर्मा, चदंरपाल,ओमपाल, पवन कुमार,सुदीप दास,राजेंद्र कुमार धीर, अरविंद,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *