बीजेपी कोर कमेटी का मिशन 2022:देहरादून.भाजपा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में शरू हुई। इस बैठक में भी विवादित विधायकों के मुद्दों पर भी चर्चा के अलावा, पिछले तीन माह के कार्यक्रमों की समीक्षा, अगले तीन माह के कार्यक्रम तय किये गए। विधानसभा चुनाव के लिहाज से पार्टी को दिशा निर्देश दिए गए।
भाजपा कोर कमेटी की इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था संगठन के लिए यहां से उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार अपनी रणनीति तय करती आ रही है ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व के साथ साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की इस बैठक में बेहद खास सक्रियता भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में शरू हुई।
बीजेपी कोर कमेटी का मिशन 2022:संगठन के लिहाज से 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में किसी भी तरह की असहज स्थिति से निपटने को भी तैयार है इसीलिए इस बैठक में आज रमेश पोखरियाल निशंक को भी एक रणनीति के तहत बैठक का हिस्सा बनाया गया बरहाल बैठक की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन सूत्र बताते हैं कि संगठन के लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण ही नहीं रही बल्कि इस बैठक में एक विजन के रूप में 2022 के चुनाव पर अच्छा होमवर्क किया गया है साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को लेकर भी एक रोडमैप तैयार किया गया है.
सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार को लेकर अलग से रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक, गढ़वाल से पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत,नैनीताल सांसद अजय भट्ट,राज्य मंत्री धन सिंह रावत, नरेश बंसल,कुलदीप कुमार, शामिल हुए।