सचिन गुप्ता ने प्रमुख्य अभियंता, सिंचाई को सौंपा ज्ञापन। जानिए

सचिन गुप्ता ने प्रमुख्य अभियंता, सिंचाई को सौंपा ज्ञापन

भाजयुमो उत्तराखंड उपाध्यक्ष एवं भाजपा पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता ने सिंचाई विभाग मुख्य अभियंता मुकेश मोहन से मुलाकात कर यमुना कॉलोनी की समस्याओं के निवारण हेतु ज्ञापन सोपा। सचिन गुप्ता ने मुख्य अभियंता को बताया कि यमुना कॉलोनी उत्तराखंड की VVIP कॉलोनी है । विधानसभा अध्यक्ष से लेकर समस्त मंत्रीगण,चतुर्थ कर्मचारियों से लेकर क्लास1 अधिकारी तक  यहां रहते है । परंतु सुविधा के नाम पर यहां कुछ नही है,कर्मचारियों के आवासों की हालत जर्जर है,जिस कारण आय दिन छज्जे/प्लास्टर गिरते रहते है । अनेकों वार  कर्मचारियों के परिवार वाले चोटिल हुए हैं। सचिन गुप्ता ने कहा कि शर्म का विषय है कि सिंचाई विभाग जो कि पुरे  उत्तराखंड की जल निकासी आदि की व्यववस्था देखता है। लेकिन वही  विभाग महज छोटी सी यमुना कॉलोनी में जल निकासी की व्यववस्था नही कर पा रहा है।बरसात के मौसम में कर्मचारीगण रात रात भय के कारण सो नही पाते। क्योंकि थोड़ी सी बारिश में ही आवासों में दो दो फुट पानी भर जाता है। जिस कारण उनका आर्थिक नुकसान भी हो जाता है ।

सचिन गुप्ता ने मांग की है कि पी~1,2,3, Obc,SBC,ct,D लेन आदि आवासों की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए । p2 आवासों में बरसात में भराव न हो उस हेतु नालो का चौड़ीकरण किया जाए,टूटी सड़को को शीघ्र बनाई जाए। भाजयुमो उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने मुख्य अभियंता को चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र यमुना कॉलोनी की समस्याओं का निवारण नही किया जाता है तो भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूरन सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजयुमो महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी,सुरेश प्रजापति,लक्ष्मी रावत,रचना भंडारी,लक्ष्मी राणा,संतोष नेगी,निर्मला बिष्ट,दीवान चंद उपस्तिथ रहे।

साभार- Shramik Mantra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *