प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत बच्चों को कापी, पैन, पेंसिल, जूस इत्यादि का वितरण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 14 सितम्बर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है और मण्डल स्तर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेवा कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
सोमवार को देहरादून के नैशविला रोड़ स्थित बद्रीनाथ मंदिर के प्रागंण में भारतीय जनता पार्टी, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 70 बच्चों को कापी, पैन, पेंसिल, जूस इत्यादि का वितरण हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरा जीवन समाज सेवा के लिए है। एक चाय बैचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है और ऐसे महान नायक का जन्मदिवस भाजपा के कार्यकर्ता देशभर में मना रहे हैं। उन्होनें कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की कामना करता हॅू। देश के मान को वैश्विक पटल पर बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा रहा है। विधायक जोशी ने बताया कि मंगलवार को सहस्त्रधारा में स्वच्छता कार्यक्रम, बुधवार को शहीद दुर्गामल्ल पार्क में दिव्यांगजन सहायता शिविर, वीरवार को मसूरी अस्पताल में फल वितरण एवं आईसीयू का शिलान्यास, शुक्रवार को जैंतनवाला में इम्युनिटी किट वितरण, शनिवार को मोदी वाटिका का निर्माण एवं 20 सितम्बर रविवार को भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
विधायक जोशी द्वारा बच्चों से पूछे जाने पर कि मोदी को कौन-कौन जानते हैं तो सभी बच्चों ने हाथ उठाया, जब फिर से उन्होनें बच्चों से पूछा कि मोदी की दाढ़ी कैसी है तो बच्चों ने कहा कि उनकी दाढ़ी सफेद है। अभिभावकों ने बताया कि कापी, पैन, पेंसिल मिलने के बाद बच्चें काफी खुश हैं और सभी ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल प्रभारी अनंत सागर, मण्डल संयोजक निरंजन डोभाल, कार्यक्रम संयोजक डा0 बबीता सहौत्रा, ओम प्रकाश बवाड़ी, राकेश जोशी, प्रदीप रावत, भावना, प्रदीप कुमार, पुष्पा बिष्ट, पार्षद भूपेन्द्र कठैत आदि उपस्थित रहे।
मनोज जोशी
निजी सचिव