बच्चे भारतीय संस्कृति के सच्चे प्रतीक: सतपाल महाराज* *हरिद्वार में होगी “अशोक सिंघल सेवा धाम” की स्थापना। जानिए

*बच्चे भारतीय संस्कृति के सच्चे प्रतीक: सतपाल महाराज*
*हरिद्वार में होगी “अशोक सिंघल सेवा धाम” की स्थापना*

हरिद्वार। भारतीय सभ्यता और संस्कृति के उन्नयन के साथ ही समाज के एक वर्ग विशेष के बच्चों को मुख्यधारा का अंश बनाने हेतु कृत संकल्पित वात्सल्य वाटिका संस्था के द्वारा स्थापित एक क्रीड़ा स्थल लोकार्पण आज यहाँ प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे भारतीय संस्कृति के सच्चे प्रतीक हैं। उन्होंने संस्थान को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि परोपकार की भावना इस भक्ति का ही रूप है। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने वाटिका की उपलब्धियों तथा अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान वाटिका के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों एवं श्रोताओं को आत्म विभोर कर दिया। इस अवसर पर वाटिका के कोषाध्यक्ष श्री एल आर गुप्ता की पुस्तक “आपका स्वास्थ्य” का भी काबीना मंत्री श्री महाराज द्वारा विमोचन किया गया। वाटिका के नेशनल चैंपियन फुटबॉल हिमांशु, बॉक्सिंग कार्तिक सैनी तथा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मृणाल किशन को पुरस्कृत किया गया। श्री सतपाल महाराज बॉक्सिंग कोच नवीन चौहान राजेश कुमार तथा फुटबॉल कोच दिलीप दास को नामित किया। कार्यक्रम में पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री श्री सतपाल महाराज ने वाटिका के लिए अपनी ओर से ₹100000 का अनुदान भी दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों को लूडो, सांप सीढ़ी भी भेंट की। उन्होने कार्यक्रम में “अशोक सिंघल सेवा धाम” की स्थापना किये जाने के साथ ही 25 संकल्पना रूप में प्रकल्प निर्माण की घोषणा भी की। वाटिका के अध्यक्ष रमेश भाई ठक्कर ने भी ₹100000 की भेंट संस्थान को दी। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुशील चौहान ने एक बच्चे को वार्षिक 30,000 के अनुदान रूप में देने की बात कही। लोकार्पण कार्यक्रम में एस पी सिंह ने तीनों खेलों के महत्व तथा बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अनेक समाजसेवी विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख, दुर्गा वाहिनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा के अनेक पदाधिकारियों सहित राज्य मंत्री सुशील चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम तथा क्रिकेट कैरम और टेबल टेनिस कक्ष निर्माण में सहयोगी स्थानीय शिर्डी संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट प्रेसिडेंट एस पी सिंह, वाटिका के अध्यक्ष श्री रमेश भाई ठक्कर मुख्य प्रबंधक श्री प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित थे।

*निशीथ सकलानी*
मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय मंत्री पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम एवं धर्मस्व, उत्तराखंड सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *