हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सभागार में हंगामा करते पार्षद
- मेयर अनीता शर्मा ने दिलाई नामित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ।
- नगर निगम हरिद्वार में 12 नामित पार्षद नए शामिल।
- पार्षदों की कुल संख्या 72 हुई ।
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सभागार में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पद शासन द्वारा बीजेपी के नामित 12 पार्षदों को मेयर अनीता शर्मा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण से पूर्व भाजपा नामित पार्षदों ने समारोह में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के अन्य पार्षदों को न बुलाए जाने की नाराजगी जताते हुए मेयर व अधिकारियों पर जमकर बरसे। नाराजगी इतनी बड़ी की नामित पार्षद सभागार से बाहर आ गए।
काफी देर चले हंगामे के बाद नामित पार्षदों के मान मनौव्वल का दौर शुरू । जिसमें महापौर अनीता शर्मा अखिरकार कामयाब भी रही । मान मनौव्वल के बाद प्राधिकरण के प्रांगण में ले जाकर नामित पार्षदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ गृहण के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग पालन किया गया। साथ ही प्रवेश के समय सभी के हाथों को सेनेटाइजेशन किया गया। शपथ ग्रहण के कार्यक्रम के दौरान महापौर अनीता शर्मा ने कहा कि यह सभी व्यवस्थाएं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की गई है। सभी नव पार्षदों का हमारे नगर निगम परिवार में स्वागत है। हमारा परिवार बढ़ रहा है। आज से हमारे नगर निगम में 12 पार्षद नए शामिल हो गए है। पार्षदों की कुल संख्या 72 हो गई है। हम सभी मिलकर जनता को और बेहतर ढंग से प्रभावी सेवाएं दे सकेंगे।
बताते चलें कि नगर निगम हरिद्वार में शासन द्वारा 12 पार्षदों को नामित किया गया है शुक्रवार को मेयर अनीता शर्मा के द्वारा नामित पार्षदों गौरव भाटिया ,किशन बजाज, सुरेश शर्मा, पुष्पा शर्मा , कमल किशोर गोयल, गौरव, हारून खान ,शक्ति त्यागी, विपिन शर्मा, प्रिंस लाहौट, प्रमोद सैनी व योगेंद्र अग्रवाल को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान मेयर अनीता शर्मा, नगर आयुक्त जय भारत सिंह, सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह , विनोद आर्य, उत्तम सिंह नेगी, महेंद्र सिंह यादव व अन्य अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे।