त्रिवेंद्र सरकार ने विकास कार्यों के लिए जारी किए ₹1.68 करोड़। पढ़ें खबर

त्रिवेंद्र सरकार ने विकास कार्यों के लिए जारी किए ₹1.68 करोड़।

त्रिवेंद्र सरकार ने विकास कार्यों और विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए लगभग ₹1.68 करोड़ की राशि अवमुक्त की है। जिनमें उरेडा को ‘सोलर फोटोवोल्टाईक कार्यक्रम’ के लिए ₹21.926 लाख, केदारनाथ वन प्रभाग के अन्तर्गत स्थित ऊखीमठ ब्लॉक के दो गांवों चिलौण्ड एवं रासी में सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए शासन ने कुल ₹20.72 लाख (क्रमश: ₹9.70 लाख व ₹11.02 लाख), ऋषिकेश स्थित पशुलोक परिसर में गौ सदन के निर्माण के लिए ₹14 लाख, चमोली जिले में हनुमानचट्टी-डोडीताल ट्रैक मार्ग के सुधारीकरण के लिए ₹30.98 लाख, पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम घिड़ी में विश्राम गृह (दो कक्ष) के निर्माण के लिए शासन ने ₹24.63 लाख और प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में ई–ग्रंथालय की स्थापना के लिए ₹56 लाख रुपए शामिल हैं।

Trivendra Singh Rawat
#honestcmtsr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *