प्रयास उत्तराखंड 23 दिसंबर 2020 देहरादून उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि. उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री तिलक राज बेहड़ ने राज्य सरकार द्वारा घोषित 2021 की निर्दिष्ट छुट्टियों में पंजाबी समाज के महत्वपूर्ण पर्वों लोहड़ी, बैसाखी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती आदि पर सार्वजनिक अवकाश घोषित न करने पर रोष जताते हुए सरकार से इन पर्वों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग करी।
पंजाबी समाज इन पर्वों को हर्षोल्लास से मानता है और इन पर्वों का पंजाबी संस्कृति के साथ साथ भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है ।उत्तराखंड राज्य में पंजाबी समाज की अहम भूमिका है और सांझी संस्कृति के अनुरूप इन पर्वों को राज्य में सार्वजनिक रूप से धूमधाम से मनाया जाता है ।अतः उपमा सरकार से मांग करती है कि उक्त पर्वों को राज्य के वार्षिक कैलेंडर में शामिल कर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जायें ।
प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के विकास में पंजाबी समाज की अग्रणी भूमिका रही है और आबादी के लिहाज से भी 27% पंजाबी (केशधारी एवम सहजधारी) प्रदेश में निवास करते हैं। इतने बड़े वर्ग के महत्वपूर्ण त्योहारों का संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है अतः सरकार को लोहड़ी ,बैसाखी ,श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर पंजाबी समाज की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।।