मनीष सिसोदिया ने कहा,उत्तराखंड में हुए काम की चर्चा उत्तराखंड में करेंगे,नए साल में आएंगे सिसोदिया
प्रयास उत्तराखंड 23 दिसंबर 2020 देहरादून: आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक के दिल्ली में चर्चा करने पर जवाब देते हुए ट्विटर के जरिए कहा,उत्तराखंड में शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली, पानी आदि पर हुए काम पर चर्चा तो उत्तराखंड में ही होगी @madankaushikbjp जी! 2,3 या 4 जन. में जो आपको उचित लगे मैं आ जाऊँगा
आप हमें त्रिवेंद्र रावत जी के काम बता-दिखा दीजिएगा. इसके अगले सप्ताह आपको केजरीवाल मॉडल के काम मैं खुद दिखाने ले चलूँगा ।
मनीष सिसोदिया ने सीधे तौर पर त्रिवेंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड की जनता के जनहित में , पिछले चार सालों में उनके द्वारा उत्तराखंड में किए गए कामों की चर्चा , उत्तराखंड में होना बेहतर बताया जिसके लिए एक बार फिर उन्होंने अपनी बात पर अडिग रहते हुए ,2,3,या 4 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को कहा,आप इसमें से जब आपको समय हो ,आप चर्चा कीजिएगा।
इससे पहले आज मदन कौशिक ने उनके देहरादून आने की जानकारी पर उनको उत्तराखंड मॉडल दिल्ली में ही दिखाने की बात कही लेकिन समय और तारीख बताने से गुरेज किया । वहीं उनकी इस बात पर मनीष सिसोदिया ने जवाब देते हुए कहा, उत्तराखंड में ,त्रिवेंद्र रावत के मॉडल देखने और खुली डिबेट के बाद वो खुद मदन कौशिक जी को अपना दिल्ली मॉडल दिखाने दिल्ली ले चलेंगे ,लेकिन उत्तराखंड के विकास और यहां की जनता के जनहित के कामों पर खुली चर्चा उत्तराखंड में करना ही बेहतर है ।