सिडिओ नितिका खंडेलवाल ग्राम सभा रंगोऊ पहुंची। पढ़ें खबर

प्रयास उत्तराखंड 24 दिसंबर 2020 देहरादून चकराता: सीडीओ नीतिका खंडेलवाल चकराता ग्राम सभा रंगोऊ पहुुंची रंगोऊ  ग्राम सभा चयनित होने पर ग्रामसभा में उनका स्वागत किया गया ‌

बहुत ही अच्छे विचार जल जीवन मिशन के बारे में चाचा डॉक्टर दीवान सिंह रावत  की पहल पर सीडीओ नितिका खंडेलवाल हमारे ग्राम रंगों में आई प्रधान कुमारी करिश्मा रावत एक करिश्माई ढंग से कार्य कर रही है। मेरा विचार शुरू से ही पानी संचय के प्रति रहा है मैं जब गांव में था तब भी यह कहा था कि छोटे-छोटे पानी को रोकने के डैम बनने चाहिए और मनरेगा का पैसा पानी संचय में ही लगाना चाहिए। अब देखना यह होगा की इस जल जीवन मिशन में हमारे ग्राम और हमारी ग्राम सभा को कितना फायदा होता है जबर शिकार नागा सबको सन्मति रखें और प्रधान कुमारी करिश्मा रावत यह सोचते हुए कार्य करें कि मुझे नाम रखना है राम-राम डॉ कुंवर सिंह रावत।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख आदरणीय श्री दिवान सिंह जी के अथक प्रयास से ग्रामसभा रंगोऊ चयनीत हुई, समस्त ग्राम पंचायत रंगोऊ को सुनहरा मौका है,जल सरंक्षण के लिए  कार्य धरातल पर हुए तो आने वाली पीढ़ी और वर्तमान के लिए लाभदायक योजना है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *