देहरादून की प्रबन्धन समिति की बैठक वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पढ़ें खबर

देहरादून दिनांक 07 जनवरी 2021 (जि.सू.का), प0 दीनदयाल उपाध्याय/महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सा विज्ञान केन्द्र देहरादून की प्रबन्धन समिति की बैठक वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।


बैठक में जिलाधिकारी ने लैब टेक्निशियनों के मानदेय बढाये जाने हेतु शासन स्तर से आवश्यक पत्रव्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेत्र विभाग में स्थापित लेंसस्टार मशीन की तत्काल मरम्मत करने, शल्य कक्ष हेतु डेफिब्रिलेटर मशीन क्रय करने, सर्जिकल माइक्रोमीटर, जिला विकलांग बोर्ड, डेडबाॅडी फ्रीजर बाॅक्स, फोर्टिज अस्पताल में केन्टीन का मासिक किराया निर्धारण, जन औषधि केन्द्रों से दवा की बिक्री सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति द्वारा रखे गए प्रस्तावों के अन्तर्गत ईएनटी विभाग में शल्य क्रिया हेतु माइक्रोडिब्रिडर विद ब्लेड मशीन क्रय करने, माइक्रोइस्कोप हेतु एक्जन बल्ब, बर्न विभाग हेतु स्कीनमेशन मशीन क्रय करने, आॅंचल दुग्ध पार्लर खोले जाने, अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत इम्पलांटस/औषधियों/सर्जिकल सामग्रियों के क्रय हेतु तत्काल निविदा आमंत्रित करने, एस.एन.सी.यू हेतु आवश्यक उपकरणों के क्रय करने, नगर निगम के माध्यम से शौचालय निर्माण के अलावा एक अतिरिक्त वार्ड बनाए जाने तथा कार्यालय ब्लाॅक के मरम्मत सम्बन्धी कार्यों के साथ ही लिफ्ट एवं रैम्प की व्यवस्थाओं से सम्बन्धित प्रस्तावों का अनुमोदन किया।
बैठक में जिला चिकित्सालय की अल्ट्रासाउण्ड मशीन, ऐक्स- रे मशीन तथा पैथोलाॅजी विभाग की आटो-इनलाईजर मशीनों की ए.एम.सी/सी.एम.सी कराए जाने, जनसुविधा केन्द्र की स्थापना के अलावा विभिन्न अभिलेखों बीजकों अदि के रखरखाव हेतु अनुभवी सेवानिवृत्त कार्मिक को मानदेय पर रखे जाने के प्रस्ताव प्रमुख अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत किए गए। बैठक में विधायक, सांसद एवं मेयर प्रतिनिधियों ने चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवा खरीदनें, एन्टी रेबीज इंजैक्शन की अनउपलब्धता के अलावा इमरजेंसी के दौरान अस्पताल कार्मिकों द्वारा जबरन रेफरल कराने जैसे मामलें जिलाधिकारी के संज्ञान में रखे जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को कहा कि चिकित्सकों को निर्देशित करें कि उपचार हेतु आने वाले बीमार व्यक्तियों को जन औषधि केन्द्रों की दवा लिखने के साथ ही इमरजैंसी के दौरान रोगियों एवं तीमारदारों को अनावश्यक परेशान न करने के निर्देश देते हुए, ऐसा करने वाले चिकित्सकों/कार्मिकों विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
बैठक में में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 मनोज उप्रेती, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी समेत सांसद प्रतिनिधि राजपाल नेगी, विधायक प्रतिनिधि हरीश नारंग, मेयर प्रतिनिधि नगर निगम आशीष नागरथ उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *