केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली से देहरादून के बीच 210 किलोमीटर लंबा एक नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे (New Green Expressway) बनाया जाएगा जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी केवल तीन-सवा तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी जिसमें अभी पांच घंटे से भी अधिक समय लगता है.
नितिन गडकरी ने लोकसभा के प्रश्नकाल में तीरथ सिंह रावत के पूरक प्रश्नों के उत्तर में जानकारी दी कि सरकार ने दिल्ली से देहरादून के बीच 210 किलोमीटर लंबा नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे (Delhi to Dehradun Green Expressway) बनाने की योजना बनाई है. इस मार्ग में लगभग 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड भी होगा.
उन्होंने कहा कि इस साल जून में इसके लिए काम अवार्ड कर दिया जाएगा और इसके तैयार होने के बाद दिल्ली और देहरादून (Green Expressway Delhi to Dehradun) के बीच की दूरी तीन-सवा तीन घंटे की रह जाएगी.
45 मिनट की होगी मेरठ-दिल्ली की दूरी (Delhi-Meerut Expressway)
नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे इस साल जून में शुरू हो जाएगा जिसके बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 45 मिनट की रह जाएगी.
दिल्ली से मेरठ की दूरी 96 किलोमीटर की है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में पूरा किया जा रहा है. इसके पहले चरण में दिल्ली के निजामुद्दीन सेतु से यूपी गेट तक 8.7 किलोमीटर का पूरा हुआ. दूसरा चरण 19.2 किलोमीटर का यूपी गेट से गाजियाबाद के डासना तक का है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 31 दिसंबर, 2015 को इस मार्ग का उद्घाटन किया था. इस मार्ग की कुल लागत 7,855.87 करोड़ रुपये है.