गर्व से कहो हम धीमान ब्राह्मण हैं*
प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) दिनांक 21 2 2021 को गणेशपुर रुड़की, जनपद हरिद्वार स्थित *भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा* की एक सभा आयोजित की गई जिसमें भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सुंदरलाल धीमान जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उमेश धीमान जी राष्ट्रीय महामंत्री श्री वीरेंद्र धीमान जी संस्थापक गण आदरणीय श्री श्रवण कुमार धीमान जी ,आदरणीय श्री सुशील कुमार धीमान जी श्री केदारनाथ धीमान जी अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे धीमान ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में धीमान ब्राह्मण शब्द पर प्रकाश डाला गया कि धीमान ब्राह्मण की उत्पत्ति कहां से हुई
सभा के अंदर राष्ट्र धर्म के प्रति शपथ ली गई कि महासभा के लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रहेगा धीमान ब्राह्मणों के उत्थान पर चर्चा की गई व महासभा के विस्तार को लेकर अनेक सुझाव धीमान ब्राह्मणों से लिए गए जिसमें आसपास के क्षेत्रों से धीमान ब्राह्मण इकट्ठा हुए और उन्होंने मंच के माध्यम से अपने अपने विचार प्रकट किए मुख्य वक्ताओं में संस्थापक डॉ श्री सुशील कुमार धीमान जी, संस्थापक श्री केदारनाथ धीमान जी, श्री नरेश प्रधान धीमान जी, श्री योगेश धीमान जी, भगवान पुर, श्री संजय धीमान मुजफ्फरनगर, डॉ श्री मंजुल धीमान जी, श्री सुंदरलाल धीमान जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए संचालन श्री वीरेंद्र धीमान राष्ट्रीय महामंत्री एवं डॉ श्री कृष्ण दत्त धीमान जी ने संयुक्त रूप से किया दूरदराज से आए उपस्थित गणों में श्री सुरेश धीमान जी खतौली ,श्री प्रमोद धीमान जी मंगलौर , श्री नरेश धीमान जी मंगलौर, श्री महेश धीमान थीथकी मंगलौर, श्री प्रमोद धीमान जी ढंडेरा, श्री राम कुमार धीमान, श्री पुष्पराज धीमान हरिद्वार, श्री अनिल कुमार धीमान जी शासकीय अधिवक्ता रुड़की आदि उपस्थित रहे ।