नई दिल्ली, ‘बिग बॉस’ फेम और बॉलीवुड की आइटन गर्ल राखी सावंत इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। राखी की मां जया सावंत कैंसर से जंग लड़ रही हैं। राखी ने हाल में अपनी मां के कैंसर से ग्रस्त होने की बात कही थी। राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की फोटो शेयर कर फैंस से उनके लिए दुआ मांगने के लिए कहा था। इसी के बाद से ही फैंस और सेलेब्रिटी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बीते दिनों राखी ने सलमान खान की मदद के लिए उनका शुक्रिया किया था। वहीं इसके बाद सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने भी राखी की मां के लिए हर प्रकार की मदद करने की बात की है जिसका वीडियो खुद राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वहीं अब राखी की मां से मिलने ‘बिग बॉस’ फेम और जाने-माने प्रोड्यूसर विकास गुप्ता पहुंचे। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
विकस गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर राखी सावंत की मां जया के साथ कई खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राखी की मां के चेहरे पर मुस्कान देख आप समझ सकते है कि वह इस मुश्किल घड़ी में भी किस हिम्मत से खड़ी हैं। इन फोटोज के साथ विकास ने बेहद इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। विकास गुप्ता ने लिखा- ‘मां वो सुरक्षा कवच होता है जो भगवान हर एक बच्चे को इस धरती पे आने से पहले देता है। जब तक वो हमारे पास होती है हम हमेशा ताक़तवर महसूस करते हैं। हमें हर बाधा पार करने की शक्ति मिलती है, मानों वो हममें हैं और हम उसमें हैं। कभी ऐसा महसूस हो कि हमारी मां हम से दूर जा सकती हैं तो हमारी जान निकल जाती है।’
विकास ने आगे राखी का टैग करते हुए लिखा- ‘राखी सावंत मैं तुम पर गर्व महसूस करता हूं…तुम ये जानती थीं कि तुम्हारी मां को गंभीर बीमारी है लेकिन तुमने लोगों को एंटरटेन करना जारी रखा। तुमने बहुत मेहनत की ताकि ‘बिग बॉस 14′ से पैसे कमा सको और उसे उचित ठहरा सको। जिन्हें तुम अब अपनी मां के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल कर सकती हो।’
आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत की मां के लिए सलमान खान के छोटे भाई एक्टर सोहेल खान ने मदद की बात कही है। राखी ने सोहेल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वर्ल्ड के मेरे बेस्ट भाई, सोहेल भाई, सलमान भाई।’
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोहेल खान ने कहा, ‘माय डियर, राखी, आपको तुम्हें आपकी मां को किसी चीज की जरूरत है, आप मुझे सीधा कॉल कीजिए। मैं आपकी मां से कभी मिला नहीं हूं, लेकिन मैं आपको जानता हूं। आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो और उनकी बेटी होने के नाते आपकी मां कितनी स्ट्रॉन्ग होंगी। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। आप केवल उनके साथ बनी रहें और सब कुछ ठीक हो जाएगा। जब वह ठीक हो जाएंगी तो मैं उनसे बात करूंगा।’