देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरूवार को 2220 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही पिछले 24 घंटे में 9 लोगो की मौत हुई है। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1802 पहुंच गई है।
उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में 2220 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही पिछले 24 घंटे में 24 लोगो ने दम तोड़ दिया।
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 116244 पहुंच गई है। जबकि उत्तराखण्ड में अब तक 12484 एक्टिव केस है।
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटो में अल्मोड़ा जिले में 55, बागेश्वर जिले में 15, चमोली जिले में 25, चंपावत जिले में 26 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वही देहरादून जिले में 914, हरिद्वार जिले में 613,नैनीताल जिले में 156, पौड़ी गढ़वाल जिले में 105, पिथौरागढ़ जिले में 29, रूद्रप्रयाग में 49, टिहरी गढ़वाल में 79,ऊधमसिंह नगर जिले में 131 तथा उत्तरकाशी जिले में 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 1802 लोगों की मौत हो चुकी है।