उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर, आज प्रदेश में 2402 मामले सामने आए। जानिए

आज पूरे प्रदेश में 2402 मामले सामने आए हैं, जिसमें देहरादून में 1051 और हरिद्वार में 539 मामले सामने आए।

इन संख्या के बाद राज्य में 118646 तक संक्रमित लोगों की संख्या पहुंच गई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है, यहां 24 घंटे में 2402 नए कोरोना के मामले, 17 लोगो की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1819, पर पहुंच गई है।

इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 13546 पहुंच गई है। रिकवरी रेट घटकर पंहुंचा 85 प्रतिशत, अब तक 100857 लोग कोरोना को मात दे चुके है । इधर उत्तराखंड नारसन बॉर्डर पर एक बार फिर बड़ा कोरोना विस्फोट सामने आया है।

नारसन बॉर्डर पर कोरोना सेंटर पर 3 हज़ार सेम्पलिंग में 58 यात्री कोरोना पाजिटिव निकले(corona infection)।

वही नारसन क्षेत्र में 3 अन्य लोग भी हुए संक्रमित स्वास्थ्य महकमे ने ज़्यादातर यात्रियों की वापिस भेजा जबकि कुछ यात्रियों को हरीद्वार में ही गया आइसोलेट किया गया है।

corona infection

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *