उत्तर प्रदेश में अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना की चपेट में

लखनऊ, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी स्ट्रेन उत्तर प्रदेश में अब जरा सा भी रहम नहीं दिखा रही है। प्रदेश में रोज पांच हजार से अधिक नए संक्रमित आने से स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिख रही है। उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इनके साथ लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी संक्रमित हैं। जब लखनऊ की स्थिति सबसे खराब तो तब जिलाधिकारी का संक्रमित होना और अधिक भयभीत करने वाला पल हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हर अवसर पर दिखने वाले नवनीत सहगल कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को शुरुआती लक्षणों पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई थी। पांच अप्रैल को पत्नी के साथ वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले नवनीत सहगल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

दुधवा में कोरोना का खतरा बढ़ा: कतॢनयाघाट डीएफओ की कोरोना से मौत के बाद वन विभाग ने वहां पर सभी कर्मचारियों को जांच कराने के निर्देश दिए हैं। दुधवा के निदेशक ने ने खुद को आइसोलेट करने के साथ ही सभी वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *