उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर बरकरार, रविवार को 2630 नये संक्रमित मरीज मिले। पढ़ें खबर

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण थमने के बजाय बढ़ता ही रहा है। आज रविवार को 24 घंटे के अंदर 2630 नए संक्रमित मरीज आए हैं।

वहीं, आज प्रदेश में 12 मरीजों की मौत हुई, जबकि 708 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 17293 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 24 हजार 33 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 102367 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 30191 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 1281 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 572, नैनीताल में 186, ऊधमसिंह नगर में 161, पौड़ी में 133, टिहरी में 129, रुद्रप्रयाग में 18, पिथौरागढ़ में 14, उत्तरकाशी में 25, अल्मोड़ा में 20, चमोली में 61 , बागेश्वर में 15 और चंपावत में 15 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 86 पहुंच गई है।

प्रदेश में अब तक 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट 82.53 फीसदी पहुंच गया है।

लैंसडौन विधायक दिलीप रावत हुए कोरोना संक्रमित

कुमाऊं मंडल के सल्ट विधानसभा चुनाव के प्रचार से लौटने के बाद लैंसडौन विधायक दिलीप रावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को होम आइसोलेट कर दिया है। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। विधायक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही उनके साथ चुनाव के प्रचार और विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे कार्यकर्ता दहशत में आए गए हैं।

विधायक दिलीप रावत ने बताया कि वे पिछले पांच दिनों से सल्ट विधानसभा के चुनाव में पार्टी का प्रचार कर रहे थे। इस दौरान वे नैनीडांडा ब्लाक में विभिन्न कार्यक्रमों में रहे। दो दिन पहले उन्हें अचानक खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत होने पर वे अपना उपचार कराने बेस अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया।

शनिवार शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। बेस अस्पताल के पीएस डॉ. बीसी काला ने बताया कि लैंसडौन विधायक दिलीप रावत कोरोना रिपोर्ट में संक्रमित आए हैं। क्षेत्र की आशा से मिली रिपोर्ट के बाद उनके रतनपुर कुंभीचौड़ स्थित आवास में उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। उनका घर पर ही कोरोना का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *