अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ भेजे जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर

लखनऊ, कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बेहद घातक होने के कारण लखनऊ में सभी अस्पताल के बेड फुल होने के साथ ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेहद एक्टिव हो गए हैं। राजनाथ सिंह के लखनऊ में सेना के 250 और 300 बेड के कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश पर अमल शुरू करने वाली डीआरडीओ की टीम ने लखनऊ में सोमवार को ऑक्सीजन की बड़ी खेप भेजी है।

लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ ने लखनऊ में जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी खेप भेजी है। जिसको उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा गया है। सरकार इनका प्रयोग उन कोविड अस्पतालों में करेगी, जहां पर बड़ी संख्या में संक्रमित भर्ती हैं। इनमें से कई की जान ऑक्सीजन न मिलने के कारण चली गई है।

राजनाथ सिंह ने पांच हजार लीटर के जम्बो सिलेंडर लखनऊ भेजे हैं। इनको राज्य सरकार को सौंपा गया है और डीआरडीओ की मदद से इनकी आपूर्ति की जाएगी। डीआरडीओ इससे लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूॢत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *