देहरादून 19 अप्रैल : बीते 24 घंटे में राज्य में वीकऐंड कफर्यू का असर दिखाई दिया है। कोरोना की रफतार में मामूली कमी आयी है। राज्य में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है और 2160 लोग संक्रमित पाए गए।
यह बात दीगर है कि वीकऐंड कफर्यू के बावजूद कोरोना पर जिस तेजी से ब्रेक लगना चाहिए था। वह लग सका है। आंकड़े बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है। 24 घंटे में 532 लोग रिकबर हुए है। देहरादून जिले में सर्वाधिक 649, हरिद्वार में 461, नैनीताल में 322, उद्यम सिंह नगर में 224, पौड़ी गढ़वाल-114, टिहरी गढ़वाल-142, उत्तरकाशी-89, अल्मोड़ा-79, रूद्रप्रयाग-32, चमोली-22, बागेश्वर-7 और पिथौरागढ़ में 4 पाॅजिटिव मिले है। काबिलेगौर है कि उत्तराखंड के हर जनपद में कोरोना ने दस्तक दे दी गई हैं जबकि एक सप्ताह पहले कई ऐसे भी जनपद थेे जिनमें कोरोना को एक भी पाॅजिटिव केस नही था। कोविड से मरने वाले 24 में से 4 लोगों की उम्र 50 साल से कम थी।