देहरादून। बुधवार को शासन, प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सभी दुकानदारों ने ठीक दो बजते ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। गौरतलब है कि देहरादून समेत राज्य के सभी जिलों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, जिसके बाद कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए शहरी इलाकों में दुकानों को 2 बजे के बाद बन्द करने का निर्णय लिया था। दोपहर 2 बजे के बाद देहरादून के सभी बाजार बंद हो गए। बाजार बंद होने से घण्टाघर, तहसील चौक, धामावाला, मोती बाज़ार, हनुमान बाजार, चकराता रोड, राजपुर रोड, सहारनपुर रोड नेहरू कालोनी, धर्मपुर के बाजार सुनसान पड़ गए। सडकों पर भी वाहनों की आवाजाही कम हो हो गई। इस दौरान आवश्यक सेवा की दुकानों को बंद से छूट मिली हुई है। इस दौरान पुलिस मुस्तैदी के साथ मौजूद रही।