हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसारण 25 अप्रैल को
देहरादून: स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक कुशल राजनेता भी थें। वे समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष चिंतक एवं विचार धारा के लिए लोकप्रिय थें। उन्होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और विभिन्न केन्द्रिय मंत्रालयों के मंत्री के रूप में देश की निस्वार्थ सेवा की। उन्होंने अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया।
आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 को उनके जन्मदिन के अवसर पर भारत सरकार द्वारा बहुगुणा जी के जीवन पर आधारित एक फिल्म “हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा” का दूरदर्शन (डीडी नेशनल) पर प्रातः 7ः00 बजे एवं दूरदर्शन भारती पर रात्रि 09ः05 पर प्रसारण किया जाएगा।
इस अवसर पर उनकी पुत्री व प्रयागराज की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि स्वर्गीय बहुगुणा जी के संघर्षमय जीवन का फिल्मांकन कर हम सभी देशवासियों के बीच फिल्म का प्रसारण किए जाने पर हम भारत सरकार के आभारी हैं, मेरी देशवासियों से अपील है कि इस प्रेरणादायी फिल्म को सपरिवारअवश्य देखें इस फिल्म के माध्यम से हमें बहुगुणा जी के बहुआयामी व्यक्तित्व को देखने और समझने का मौका मिलेगा और खासकर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक फिल्म होगी।
इस फिल्म का प्रसारण टाटा स्काई (114), डिश टीवी (192 – 193), एयरटेल (148), सन डायरेक्ट (302) और डी 2 एच (149) चैनलों पर भी किया जाएगा।